शीराज ए हिंद सहयोग फाउण्डेशन ने रक्तदान कर अंशिका की जान बचाई

 

जौनपुर। पवई , आजमगढ़ की निवासिनी अंशिका पुत्री सूरज की आत फसने के कारण पेट में इन्फेक्शन फैल गया जिसका ऑपरेशन डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ द्वारा सिद्धार्थ हॉस्पिटल में किया जाना था, डा. के अनुसार अंशिका के शरीर में बहुत कम ब्लड होने से ऑपरेशन नहीं हो सकता। अंशिका के घर वाले काफी परेशान हो गए अंशिका के मामा लालचंद चौरसिया शीराजे हिन्द सहयोग फाउण्डेशन के मुख्य ट्रस्टी एमडी शीराज़ ने बताया कि खून की कमी के कारण अंशिका की हालत गम्भीर होती जा रही थी। अंशिका की जान बचाने के लिए शीराजे हिन्द सहयोग फाउण्डेशन के सदस्य श्री आर्यन सिद्दीकी, मो नसीम, नितेश सिंह गोलू, मो नसीम ने अपना रक्तदान देकर अंशिका की जान बचाई। एमडी शीराज ने सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए समाज के नवयुवकों को रक्तदान जैसे महान पुण्य के कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील किया।

Related

डाक्टर 3219507573361489110

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item