बीस हजार चोरी करने का ग्राम प्रधान पर आरोप
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_496.html
जलालपुर (जौनपुर) विकासखंड जलालपुर क्षेत्र के करदहाँ गांव के ग्राम प्रधान पर बीस हजार रूपये चोरी करने का आरोप लगा है। प्रधान पर चोरी का आरोप उसी गांव के एक युवक ने लगाया है। आरोप यह भी है कि स्थानीय पुलिस ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई करने की जगह प्रधान का सहयोग कर रही है और चोरी की घटना को दुसरा रूप देकर मामले में लीपापोती कर रही है। थाने से न्याय नही मिल तो पीड़ित ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाया है।
करदहाँ गांव निवासी पीड़ित उपेंद्र सिंह ने बताया कि वह बीते 8 अगस्त को जनपद वाराणसी के फूलपुर में अपने आफिस के उद्घाटन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद काले रंग की स्कॉर्पियो से शाम करीब 6 बजे अपने घर जा रहा था कि गांव के रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर पहले से घात लगाए बैठे ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश भास्कर एवं बृजलाल के साथ कुछ अन्य लोग लाठी डंडा लेकर खड़े थे और मेरी गाड़ी को देखते ही हम पर हमला बोल दिए। अचानक हुए हमले से मैं घबरा गया और घबराहट में मेरी गाड़ी का चक्का खेत में चला गया । इतने में वह लोग मेरे पास आयें और मेरे गले की सोने की चैन नोच लिए मैं वहां से किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागा । आरोप है कि ग्राम प्रधान व उनके साथी गाड़ी में काफी तोडफ़ोड़ किया और गाड़ी में रखा लगभग बीस हजार हजार रुपया निकाल लिए जिसकी लिखित सूचना मैंने स्थानीय थाने पर दिया परन्तु पुलिस ने मेरे तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही किया और दूसरे तहरीर पर हस्ताक्षर करा कर सिर्फ तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज करके मामले में लीपापोती कर दिया। इस मामले में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश भास्कर ने गाड़ी में तोड़फोड़ होने की बात को सही बताया और चोरी की घटना को झूठा बताया और पूरा मामला एक्सीडेंट का बताते हुए बताया कि घायलों के तरफ से भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वही पीड़ित पक्ष का कहना है कि ग्राम प्रधान पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं ग्राम प्रधान काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है पूर्व में पुलिस से हाथापाई करने का वीडियो भी ग्राम प्रधान का वायरल है।