एसडीओ के निलम्बन पर अड़े व्यापारी, किया सद्बुद्धि यज्ञ

 जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में भवनाथपुर इण्टर कालेज के सामने लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से जला हुआ है। जिसे विभाग आज भी बदल नहीं पाया। आक्रोशित व्यापारियों ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष के अनुराग वर्मा के नेतृत्व में त्रिलोचन महादेव मंदिर के प्रांगण में जलालपुर एसडीओ राहुल कुमार के सद्बुद्धि के लिये सैकड़ों व्यापारियों के साथ विधि विधान से यज्ञ किया। सद्बुद्धि यज्ञ से पहले व्यापारियों ने पूरे त्रिलोचन बाजार में रैली निकाली और नारे लगाये। व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि एक सप्ताह पहले ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 जबकि अनुराग वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को दर्जनों व्यापारियों के साथ विद्युत उप केन्द्र जलालपुर पर धरना प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने प्रदर्शन की सूचना टेलीफोन से एसडीओ को दी। एसडीओ ने उल्टा कार्रवाई करने की बात कह दी जिससे व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं सहित बाजारवासी आक्रोशित हो गये और गुरूवार को सम्पूर्ण त्रिलोचन महादेव बाजार को बन्दकर एसडीओ के निलंबन पर अड़ गए। एसडीओ के निलंबन तक सभी व्यापारी अपनी-अपनी प्रतिष्ठान को बन्द रखने का आह्वान किया। बाजार बन्द होने से लोग चाय-पान के लिये लोग भटकते रहे। त्रिलोचन महादेव स्थित यादव धर्मशाला में व्यापार मंडल अध्यक्ष ने एक बैठक कर आह्वान किया कि अगर आज ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो व्यापारी जलालपुर उप केन्द्र पर धरना-प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार एसडीओ राहुल कुमार होंगे। खबर लिखे जाने तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा।

 इस मौके पर चन्दन जायसवाल, सचिन सेठ, धीरज गिरि, उमेश साहू, दीपक अग्रहरी, संजय जायसवाल, अनंत रस्तोगी, पंचम मोदनवाल, बीरू अग्रहरि, बंटी अग्रहरी, कुन्दन जायसवाल, प्रेम प्रजापति, सरोज मोदनवाल, राजा गिरि, सन्नी अग्रहरी, भीम गुप्ता, आनन्द अग्रहरी, पप्पू यादव आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1261548722396380517

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item