केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने ली शपथ
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_489.html
जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्य राष्ट्रीय अभियान मेरी माटी मेरा देश के तहत शनिवार को जहांगीराबाद स्थित एक प्रतिष्ठान पर एकत्र होकर पंच प्रण शपथबद्ध हुए। इस मौके पर अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता ने दवा व्यवसाइयों को देश के वीर शहीदों के याद में देश प्रेम के प्रति शपथ दिलाई तथा सभी को प्रमाण पत्र भी दिया। इस अवसर पर दिलीप जायसवाल, ओम प्रकाश मौर्य, संतोष अग्रहरी, दिनेश मौर्य, सुनील श्रीवास्तव, संतोष मौर्य, सुधांशु, धर्मेंद्र कुमार समेत प्रमुख दवा व्यवसाई मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजेंद्र निगम ने किया। अन्त में उपाध्यक्ष संतोष मौर्या ने सभी का आभार जताया।