मोबाइल छीनने का विरोध करने पर यात्री को ट्रेन से फेंका

शाहगंज, जौनपुर। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार की रात स्थानीय रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास बोगी के गेट पर खड़े होकर बात कर रहे यात्री से उचक्कों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस दौरान यात्री के विरोध करने पर हाथापाई व मारपीट होने पर उचक्कों ने यात्री को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। यात्री को काफी चोटें आई जिसे उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्रूखाबाद जनपद के जहानागंज गुलेरिया गांव निवासी क़ासिम 26 पुत्र सैफू बुधवार को रसड़ा से अहमदाबाद जाने के लिए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन सवार हुआ। रात करीब 8 बजे वह बोगी के गेट पर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहा था। स्थानीय रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप ट्रेन पहुंची तो क़ासिम के पास दो उचक्के पहुंचे और उसकी मोबाइल छीनने लगे। इस दौरान हाथापाई व मारपीट होने पर उचक्कों ने उसकी मोबाइल छीनकर उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया जिसमें यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जीआरपी द्वारा घटना की सूचना घायल यात्री के परिजनों को दी गई।

Related

जौनपुर 1167528421046261945

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item