एनआई एक्ट के अधिकाधिक वादों के निस्तारण के लिये विशेष लोक अदालत आयोजित
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_476.html
जौनपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व कार्यपालक अध्यक्ष उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में धारा-138 एन0आई0 एक्ट के लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन हुआ। विशेष लोक अदालत में कुल 11 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कर कुल 30,77,500 समझौता राशि दिलायी गयी। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।