युवकों ने ट्रक चालक को जमकर पीटा
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_474.html
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र अहमदपुर रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार को बाइक सवार युवकों ने ट्रक चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। कुछ लोगों के बीच—बचाव के बाद चालक की जान बची।
बताया गया कि जौनपुर की तरफ से ट्रक वारणसी जा रहा था। उस पर सामान लदा था। ट्रक चालक सुरेंद्र यादव निवासी चंदौली ट्रक को उक्त क्रासिंग के बन्द होने के कारण ट्रक को खड़ा किया था। उसी समय एक बाइक पर दो युवक पहुंच गये। युवकों ने चालक को गाली देते हुए कहा कि तुम लोग टोल प्लाज़ा का टैक्स चोरी करने के चक्कर में सड़क को बर्बाद कर दे रहे हो। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक ने भी काफी बदतमीजी किया। इस पर उक्त युवकों ने चालक को नीचे उतारकर पीट दिया। कुछ लोगों ने चालक को छुड़ाया। युवक मौके से खिसक गये। हालांकि के ट्रक चालकों के टोल प्लाज़ा के टैक्स चोरी करने के कारण ग्रामीण अंचल की सड़कें खराब हो रही हैं।