दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_472.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली गांव में दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विश्वसनीय सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह को सूचना मिली कि भारतीय दण्ड विधान की धारा 363, 366, 376 (3) व धारा 5/6 पाक्सो एक्ट व धारा 3(2)5 एस.सी./एस.टी एक्ट में निरुद्ध थाना क्षेत्र के रूधौली गांव निवासी अभियुक्त सिरताज अली पुत्र शमशेर अली क्षेत्र में मौजूद है। थानाध्यक्ष के निर्देशन में उपनिरीक्षक प्रेमशंकर सिंह मयहमराह हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल अरूण कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई कर आरोपी को चालान न्यायालय भेज दिया।