स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटी
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_467.html
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत खलिया गाँव के मार्ग पर बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। हालांकि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित रहे।स्कूली बस ज्ञान संदेह इंडियन पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है।
गौरतलब है कि बच्चों को लेकर स्कूली बस स्कूल जा रही थी। बस स्कूल से कुछ दूर खलिया मार्ग पर जैसे ही पहुंची अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खाई में पलट गई। बस के पलटते ही बच्चों में चीख—पुकार मच गई। आवाज सुनकर आस—पास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और खाई में गिरी हुई बस के अंदर से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाली। उसी समय जेएमटी विद्यालय की बिना नंबर प्लेट के बच्चों को लेकर गुजर रही थी जिसे देख ग्रामीणों ने बस को रोककर आक्रोश जताया।