दो दिवसीय तरही शब्बेदारी शुरू

जौनपुर : नगर के इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में शनिवार की रात तंज़ीमे अजा़ए हुसैन की ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी शुरू हुई जो रविवार की शाम को समाप्त हुई इस शब्बेदारी में हिंदुस्तान की 20 से ज्यादा मातमी अंजुमनो ने नौहा व मातम कर कर्बला के शहीदों को अपना नजरानाए हकीदत पेश किया अलविदाई मजलिस के बाद शबीहे ताबूत अलम व जु़ल्जनाह निकाला गया जिसके बाद अंजुमनों ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़ कर माहोल को गमगीन कर दिया। 

इससे पूर्व शनिवार की रात शब्बेदारी का आगाज़ तिलावते कलाम पाक से हुआ सोज़ख्वानी सैय्यद गौहर अली जै़दी व उनके हमनवां ने पढ़ी। पेशख्वानी डॉ शोहरत,  एहतेशाम, हेजाब, नजमी जौनपुरी ने पढ़ी। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना शब्बर हुसैन खां ने कहा कि आज पूरी दुनिया में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम व उनके 71 साथियों की शहादत पर लोग नज़रानाए हकीदत पेश करते हैं। 1400 साल से ज्यादा कर्बला में इमाम की शहादत हुए बीत गए हैं जब मोहर्रम आता है तो सभी मज़हब के लोगों के दिलों में ईमाम की कुर्बानी की याद ताजा़ हो जाती है ।

आज जो इंसानियत व इस्लाम जिंदा है वोह हजरत इमाम हुसैन व अहलेबैत की कुर्बानियों की देन है। मजलिस के बाद अंजुमनो ने मिसरे तरह "मंज़ूर आज़मी  की,दिल खून हो तो शायद मातम का हक अदा हो", दूसरी तरह डॉ शोहरत जौनपुरी की "जवाब ज़ैनबे मुजतर कहां से लाओगे"पर तरही नौहे पेश किए। अंजुमन अब्बासिया कामटी नागपुर महाराष्ट्र, गुंचए मजलूमियां लखनऊ, गुंचए मज़लूमिया फैजाबाद नक़विया प्रयागराज, हैदरिया अब्दुल्लापुर अंबेडकर नगर पंजतनी तुराबखानी सुल्तानपुर, हैदरी वाराणसी, कारवांने कर्बला वाराणसी के साथ-साथ शहर की सभी अंजुमनों ने नौहाख्वानी व सीनाज़नी कर शामे गरीबां की याद में शहीदों को नजरानए  अकीदत पेश किया ।

रविवार की शाम मौलाना महफूज़ुल हसन खां ने अलविदाई मजलिस की तकरीर करते हुए कर्बला के शहीदों के मसाएब पढ़े जिसके बाद शबीहो को बरामद किया गया। संचालन आरशी वास्ती दिल्ली व शोएब जैदी मोहम्मद सिप्तैन नागपुरी ने किया। आभार अध्यक्ष शौकत अली "मुन्ना अकेला" कन्वीनर तहसीन शाहिद सभासद, सकलैन अहमद खां ने प्रकट किया। 

शब्बेदारी में योगदान महासचिव हसीन अहमद खां बाबू ,तनवीर जाफरी, वजीरूल हसन खां मुन्ना, तहजीबुल हसन खां बन्ने, मिर्जा हसीन मेहंदी, मुन्ने राजा ,अहमद मेहंदी बन्नू, तंजीम के मीडिया प्रभारी सैय्यद अज़ादार हुसैन का रहा। इस मौके पर बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू एमएलसी, हैदर अब्बास चांद अल्पसंख्यक आयोग सदस्य उत्तर प्रदेश, सैयद हसनैन कमर दीपू, फैसल हसन तबरेज ,अहसन अब्बास नकवी ,जावेद आब्दी ,अंजार आब्दी लखनऊ ,सैय्यद शबीब हैदर सदफ पूर्व सभासद, शबीहुल हसन एडवोकेट दोशीपुरा, सैयद वजीर हसन,नयाब हसन सोनू, समीर पूर्व प्रधान ,बशीर खां ,अंजुम सईद, मिर्जा़ सैफी, इमरान खां ,कैश अली, अहमर ,शहाब ,अमन पठान, मोहम्मद अब्बास हैदर ,जो़हैब जै़दी, नजफी ,खुशनूद, हुसैन अब्बास, वसीम जाफरी आदि लोग मौजूद रहे.

Related

जौनपुर 976551861163413202

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item