अभिभावक परामर्श गोष्ठी का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_45.html
करंजाकला, जौनपुर। समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के प्रति अभिभावक परामर्श गोष्ठी का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव की देखरेख में किया गया। जिसमें 50 बच्चों के अभिभावक उपस्थित हुए। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गोष्ठी का शुभारंभ किया। अभिभावक को बताया कि सभी बच्चों के खाते में ड्रेस का पैसा जा चुका है। रिसोर्स पर्सन के रूप में आये डीसी शशिधर उपाध्याय समेकित शिक्षा ने दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह अपना जीवन यापन कर सकते हैं। इस समय दिव्यांग बालक/बालिकाओं को सरकार की तरफ से स्टाइपेंड रूपये 2000 हज़ार, स्कार्ट रुपये 6000 हज़ार दिया जा रहा है जो बच्चे परिषदीय विद्यालयों में नामांकित है। माडल के रूप में रोहित पाल को बुलाया गया जो विकलांग होते हुए भी काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर सन्तोष मिश्रा, दुष्यंत सिंह, डॉ. किरन पांडेय, डॉ. मनोज सिंह, दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे।