मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों संग संवाद कार्यक्रम आयोजित

 

जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन लोक भवन लखनऊ से हुआ जिसका सजीव प्रसारण जौनपुर में आयोजित हुआ जिसका जनपदीय कार्यक्रम जिला सूचना विज्ञान कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुज झा ने करते हुये बच्चियों से बातचीत कर उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया और उनके प्रश्नों का जवाब दिया। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने कहा कि अपने लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु कठिन परिश्रम करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय ने सभी बच्चियों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुये उपहार स्वरूप मिठाई का पैकेट दिया। साथ ही यह वचन दिया कि आपकी पढ़ाई में आने वाली किसी भी समस्या आपके साथ हूं। आप अपनी पढ़ाई अच्छे ढंग से करें। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 8290215083561441267

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item