बरामदे का गिरा बारजा, एक घायल
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_425.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर गांव में सोमवार की सुबह बरामदे का बार्जा गिरने से परिवार का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। गौरतलब हो कि ऋषिकेश पुत्र लाल बिहारी सुबह बरामदे से लगे बार्जे के नीचे बैठ आराम कर रहे थे कि अचानक बार्जे के गिरने की आहट हुई तो आनन—फानन में बार्जे के नीचे से हठ ही रहे थे कि बार्जे का कुछ हिस्सा ऋषिकेश के ऊपर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बार्जे के गिरने की आवाज सुन आस पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। गंभीर रूप से घायल ऋषिकेश को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।