निरीक्षण में पढ़ाई लिखाई समेत सभी व्यवस्था मिली चौचक, बीएसए हुए गदगद

जौनपुर। गुरूवार को बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल ने केराकत विकास खण्ड के तरियारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पढ़ाई लिखाई, रंगाई पुताई समेत सभी व्यवस्था चौचक मिलने पर बीएसए गदगद हो गये। उन्होने स्कूल के अध्यापको का बखान करने के साथ ही बच्चो संग भोजन किया । 

 बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरख नाथ पटेल द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय तरियारी, वि0क्षे0-केराकत जौनपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

    निरीक्षण मे विद्यालय का भौतिक एवं शैक्षणिक पर्यावरण शिक्षण अनुकूल प्राप्त हुआ। विद्यालय की रंगाई-पुताई, साज-सज्जा व्यवस्थित पायी गयी। विद्यालय मे कार्यरत समस्त शिक्षक एवं अनुदेशक निरीक्षण के दौरान अपने कक्षा में शैक्षणिक कार्य करते हुये पाये गये। कक्षा में छात्र-छात्रा अनुशासित रूप से पठन-पाठन करते हुये पाये गये। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र-छात्रों का अधिगम स्तर बहुत ही उच्च कोटि का प्राप्त हुआ। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र अच्छे से विद्यालय में प्रतिस्पर्धा हेतु तैयार पाये गये। विद्यालय के छात्र स्वयं अपने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य हेतु जागरूक पाये गये। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्रों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति पूर्णरूपेण जागरूक किया गया। विद्यालय का शौचालय अति उत्तम पाया गया। विद्यालय मे प्रधानमंत्री पोषण योजन के तहत मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण बना हुआ प्राप्त हुआ। विद्यालय के छात्रों द्वारा कतारबद्ध एवं अनुशासित रूप से बैठकर भोजन ग्रहण किया जा रहा था। विद्यालय में कुल नामांकित छात्र-छात्रा 304 के सापेक्ष 263 छात्र विद्यालय निरीक्षण में उपस्थित पाये गये। विद्यालय 19 पैरामीटर पर संतृप्त पाया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार यादव द्वारा विद्यालयी अभिलेखों को सुसज्जित एवं परिपूर्ण किया गया। प्र0अ0 द्वारा अवगत कराया गया कि उनके विद्यालय मे उपलब्ध कक्षा-कक्ष के अनुसार अधिकतम प्रवेश कर लिया गया है। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्रों को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से शैक्षणिक कार्य कराया जाता है। छात्रों मे किसी स्तर पर अवरोध उत्पन्न होने पर विद्यालय के शिक्षकों/अनुदेशकों द्वारा उपचारात्मक शिक्षण कार्य कर छात्रों को मुख्य धारा मे सम्मिलित कर लिया जाता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय का भौतिक एवं शैक्षणिक परिवेश उत्तम पाये जाने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार यादव व उनकी पूरी टीम को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गयी।

Related

जौनपुर 2305386832219280963

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item