अधिवक्ताओं के समर्थन में आये विधायक, सीएम को लिखा पत्र
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_381.html
जौनपुर। सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ आंदोलन कर रहे दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं के समर्थन में जफराबाद के विधायक व पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय भी आ गए है , विधायक ने सिटी मजिस्ट्रेट को हटाने के लिए सीएम को पत्र लिखा है। एमएलए के इस खत से अधिवक्ताओं के आंदोलन को और धार मिल गया हैं।
मालूम हो कि सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने धारा 151 के तहत दीवानी न्यायलय के एक अधिवक्ता को जेल भेज दिया था। साथी अधिवक्ता को जेल भेजने से नाराज दीवानी अधिवक्ता संघ आंदोलित हैं , सभी वकील न्यायायिक कार्य ठप करके सिटी मजिस्ट्रेट को हटाने और उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। जिसके कारण वादकारियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वकीलों के आंदोलन को देखते हुए जफराबाद के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। चिट्ठी में श्री राय ने साफ लिखा है कि वह एक भ्रस्ट अधिकारी है पूरे जिले में तांडव करता है बस पैसा लेना उसका कार्य है। इस लिए उनका तबादला कर दिया जाय।