तीन बदमाश गिरफ्तार, लूट का सामान, नगदी, तमंचा, मोटरसाइकिल बरामद

 बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शैलेन्द्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व चोब सिंह क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में बरसठी पुलिस व स्वाट टीम ने बीते 28 जुलाई को भैंसहा के पास आभूषण व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण कर लिया।

थानाध्यक्ष श्री मिश्र के अनुसार विनोद सोनी के साथ भैंसहा के पास तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा पिस्टल से हमला कर बैग व मोटरसाइकिल लूट ली गई थी। इस सम्बन्ध में धारा 307/394 भादंवि पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से घटना कारित करने वाले तीन बदमाशों को लूट के सामान सहित फरिदाबाद हरियाणा से स्थानीय पुलिस (थाना डबुआ जनपद फरिदाबाद) की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों में सूरज गौतम पुत्र नामवर गौतम निवासी महुआरी थाना बरसठी है जिसके खिलाफ बरसठी के अलावा चन्दवक, जलालपुर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही राजकुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह निवासी अल्लापुर थाना मछलीशहर भी पकड़ा गया जिसके खिलाफ बरसठी के अलावा चन्दवक, जलालपुर, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा
पकड़े गये एक अन्य बदमाश असलम अली पुत्र जुम्मन अली निवासी करौरा थाना मछलीशहर के खिलाफ बरसठी के अलावा चन्दवक, जलालपुर, मछलीशहर, मीरगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।
श्री मिश्र ने बताया कि उपरोक्त बदमाशों के पास से दो जोड़ी पायल सफेद धातु, एक नथुनी पीली धातु, एक जोड़ी झाला पीली धातु, 7200 सौ रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त पिस्टल 32 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुआ। वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनके साथ उ0नि0 धर्मदेव प्रसाद, हे0का0 रमाकान्त यादव, का0 रघुराज सिंह, का0 सुरेश यादव, का0 विजय प्रताप, का0 अमित यादव, का0 भानु प्रताप सिंह स्वाट टीम शामिल रहे।

Related

जौनपुर 5581681524129172991

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item