आप कार्यालय पर हुई मासिक बैठक
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_346.html
जौनपुर। आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई जहां उन्होंने बताया कि उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में पार्टी का गठन ब्लॉक, तहसील व विधानसभा स्तर पर करने के लिए किया गया है। साथ ही उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं को पार्टी विस्तार के लिए जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी विधानसभाओं में पदाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द बैठक कर सभी विधानसभाओं के साथ सभी वार्डों में गठन कर लिस्ट जारी किया जाय।बैठक में जिला सचिव शैलेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी अतुल तिवारी, कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी नारायण चौरसिया, सदर विधानसभा अध्यक्ष शशिधर चौहान, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, शिवचंद्र पटेल, फैसल अंसारी, अनिल कुमार, सभाजीत यादव, आशुतोष मौर्या आदि उपस्थित रहे।