गूंजे देशभक्ति के नारे, बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_331.html
खुटहन(जौनपुर)9 अगस्त, प्राथमिक विद्यालय गोसाईपुर के बच्चों ने गुरुवार की सुबह मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत हाथ मे तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान नौनिहालों के द्वारा लगाए गए देशभक्ति नारों से आकाश गुंजायमान होता रहा। देशभक्ति गीतों को गाकर बच्चों ने आमजनमानस में राष्ट्रप्रेम तथा देशभक्ति की भावना जाग्रत करने का प्रयास किया।
प्रधानाध्यापक प्रेमचन्द यादव ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश थीम पर आयोजित कार्यक्रम के तहत सभी अध्यापक तथा उपस्थित बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। आस-पास के लोगों को देशप्रेम की भावना से जोड़ने का प्रयास किया गया। प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से शुरू होकर चक बेसहूदासमाफी, चक सुईथा, तथा चक लालमन पुरवे तथा हनुमान मंदिर होते हुए पुनः विद्यालय पहुँची। विद्यालय पहुँच बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित नाटक का मंचन किया। इस दौरान सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार वर्मा, दयाशंकर यादव, आशीष यादव, बृजेश यादव, दीपा यादव, शिक्षा मित्र सुषमा दुबे व रीता कुमारी समेत उपस्थित बच्चों ने प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया।