चौकियां के ट्यूबवेल की मोटर जली, मचा हड़कम्प
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_330.html
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित जलकल की मोटर शनिवार की सुबह जल गई जिससे रसीदाबाद, पचहटिया, विशेषरपुर, देवचंदपुर, महंगूपुर, भगौतीपुर, अलीखानपुर, चौकीपुर छेत्र में पानी आपूर्ति बाधित हो गयी। ऐसे में क्षेत्रवासियों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। दूर—दराज इलाकों के कई क्षेत्रों में पानी की पाइप लाइन बिछी होने के कारण हजारों घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई। जलकल पर तैनात पम्प ऑपरेटर ने मोटर जलने की सूचना उच्च अधिकारियों को दिया। इसी क्रम में रविवार की सुबह जल कर्मी ने जले मोटर को बाहर निकाल दिया। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर पम्प ऑपरेटर ने बताया कि सोमवार की शाम तक जलापूर्ति होने की सम्भावना है।