नींद में छत से गिरे युवक की उपचार के दौरान मौत
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_328.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर), गौराबादशाहपुर कस्बा के उत्तर मोहल्ला निवासी एक युवक सोते समय गहरी नींद में चलते समय छत से गिरे युवक की उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।
गौराबादशाहपुर कस्बा के उत्तर मोहल्ला निवासी बाइक मिस्त्री बृजेश प्रजापति मंगलवार की रात छत पर सोया हुआ था। छत पर रेलिंग नहीं थी। देर रात हल्की बारिश होने की वजह से वह नींद से उठा और सीढ़ी की तरफ न जाकर सीधा सामने की तरफ चल पड़ा और छत से नीचे गिर गया। घटना के फलस्वरूप बृजेश के सर और कमर में गंभीर चोट आई। रात में स्वजन गंभीरावस्था में उसे जौनपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किए जहा उपचार के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई।