भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने गौराबादशाहपुर बाजार में किया विस्तार

जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर ने गौराबादशाहपुर बाजार में संगठन का विस्तार करते हुए अध्यक्ष एवं महामंत्री की नियुक्ति किया। यह नियुक्ति जिलाध्यक्ष विवेक सिंह की संस्तुति पर की गयी। बाजार के वरिष्ठ व्यवसायी एवं समाजसेवी धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता को अध्यक्ष एवं धर्मेन्द्र जायसवाल को महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया। इसके बाबत नवनियुक्त अध्यक्ष श्री गुप्ता एवं महामंत्री श्री जायसवाल ने जिलाध्यक्ष विवेक सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो दायित्व मुझे संगठन द्वारा दिया गया है, उसे पूरी ईमानदारी, तन्मयता और निष्ठा के साथ निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। साथ ही गौराबादशाहपुर के व्यापारियों के हितों सहित मान-सम्मान एवं सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इसी क्रम में जिला महामंत्री आशीष चौरसिया, जिला युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता, नगर अध्यक्ष सर्वेश जायसवाल सहित जिले के सभी पदाधिकारियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं महामंत्री को बधाई दिया। वहीं दिनेश सोनकर, हरिशंकर सेठ, बबलू साहू, मोहम्मद इनाम अंसारी, अजीत सोनकर, कमलेश जी प्रधानाचार्य, ओम प्रकाश जायसवाल, श्याम, कन्हैया साहू, संजय साहू, जीतू जायसवाल, आदिल अहमद, जावेद आलम हाशमी, शैलेंद्र सिंह, अमित गुप्ता, राजकुमार सेठ, राजेंद्र साहू, बेचन जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, दाऊद सहित बाजार के तमाम व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुये नवनियुक्त अध्यक्ष एवं महामंत्री को बधाई दिया। साथ ही भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल हाईकमान के प्रति आभार जताया।


 
 

Related

जौनपुर 5251608817355893685

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item