बीएसए की पाठशाला में बच्चे हिंदी और गणित में हुए फेल , कई टीचरों का रुका वेतन

 जौनपुर। बुधवार को  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।


                कम्पोजिट विद्यालय सुल्तानपुर, वि0क्षे0-धर्मापुर के निरीक्षण के दौरान समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित कुल 181 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 92 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिती कम पायी गयी। कक्षा 01 के छात्र उपस्थिती पंजिका मे अनुपस्थित छात्रों का विवरण अद्यतन नहीं किया गया था। विद्यालय मे विज्ञान एवं गणित किट का प्रयोग नहीं किया जा रहा प्राप्त हुआ। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर अत्यन्त कम पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा 08 मे अध्ययनरत छात्रों से दशमलव आधारित प्रश्नों को पूछे जाने पर प्रश्न का सही-सही उत्तर नही दिया जा सका। हिन्दी शब्द “सार्वजनिक” को लिखाये जाने पर सिर्फ दो छात्रों द्वारा ही सही-सही शब्द लेखन किया जा सका। विद्यालय का रसोईघर गन्दा पाया गया। उक्त के क्रम मे विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुये सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ विद्यालय मे उपस्थित समस्त शिक्षकों को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करने व विद्यालय प्रांगण एवं रसोईघर की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थिती एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालिय योजनाओं यथा- यू-डायस़, डी0बी0टी0 आदि को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
 
                     प्राथमिक विद्यालय कलन्दरपुर, वि0क्षे0-धर्मापुर के निरीक्षण के दौरान समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय  में नामांकित कुल 101 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 56  छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे शिक्षक छात्र अनुपात बेहद कम प्राप्त हुआ। विद्यालय मे छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिती भी कम पायी गयी। विद्यालय मे उपस्थित समस्त शिक्षकों को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, शिक्षक छात्र अनुपात मे वृद्धि किये जाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करने व विद्यालय प्रांगण स्वच्छ रखने एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थिती एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालिय योजनाओं यथा- यू-डायस़, डी0बी0टी0 आदि को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

               प्राथमिक विद्यालय समोपुर, वि0क्षे0-धर्मापुर के निरीक्षण के दौरान समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित कुल 110 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 70 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिती कम पायी गयी। कक्षा 04 की छात्र उपस्थिती पंजिका मे अनुपस्थित छात्रों का विवरण अद्यतन नहीं किया गया था। विद्यालय के बाउंड्रीवाल की रंगाई-पुताई नही पायी गयी। विद्यालय मे प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सही नहीं प्राप्त हुयी। उक्त के सम्बंध मे विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विद्यालय निरीक्षण मे प्राप्त कमियों को पूर्ण करते हुये साक्ष्य सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने व छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करने व विद्यालय प्रांगण एवं रसोईघर की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थिती एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालिय योजनाओं यथा- यू-डायस़, डी0बी0टी0 आदि को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

            उच्च प्राथमिक विद्यालय समोपुर, वि0क्षे0-धर्मापुर के निरीक्षण के दौरान समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित कुल 101 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 68  छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थित कम पायी गयी। विद्यालय मे गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 50000 के सापेक्ष 46500 रुपये व्यय किये गये प्राप्त हुये। विद्यालय मे बाउंड्रीवाल का अभाव पाया गया। जिसके सम्बंध मे सम्बंधित ग्राम प्रधान से वार्ता करते हुये बाउंड्रीवाल का निर्माण ग्राम निधि से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय मे विज्ञान एवं गणित किट का प्रयोग नहीं किया जा रहा प्राप्त हुआ। विद्यालय मे उपस्थित समस्त शिक्षकों को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, शिक्षक छात्र अनुपात मे वृद्धि किये जाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण स्वच्छ रखने एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालिय योजनाओं यथा- यू-डायस़, डी0बी0टी0 आदि को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

            

Related

जौनपुर 8522045544573493049

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item