भारत विकास परिषद शौर्य की नयी टीम का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न

जौनपुर। भारत विकास परिषद शौ र्य के अध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय के नेतृत्व में दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संघचालक डॉ सुभाष सिंह तथा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्य रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण से हुआ जिसके पश्चात महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव ने वंदे मातरम गीत गाया जिसके बाद छोटी बच्ची अदिती श्रीवास्तव ने गणेश वंदना पर नृत्य किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संपर्क ब्रह्मानंद पेशवानी ने सर्वप्रथम परिषद का परिचय दिया​ जिसके बाद प्रांतीय महासचिव रवि जायसवाल ने सभी सदस्यों का संकल्प कराया जिसमें मार्गदर्शक मंडल के सदस्य डॉ अरुण मिश्र, डॉ राम नारायण सिंह, डॉ शैलेश सिंह, सावित्री सिंह, डॉ अशोक अस्थाना सहित सभी सदस्य रहे।

इसके पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण पटेल ने अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय, सचिव कोषाध्यक्ष और महिला संयोजिका की शपथ कराई। तत्पश्चात अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने अपनी कार्यकारिणी की शपथ कराई। साथ ही डॉ संदीप पांडेय को अध्यक्ष की पिन लगाने के बाद उपस्थित लोगों ने मालाओं से भर दिया। संस्थापक अध्यक्ष ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि यह शौर्य शाखा समाज के प्रति अपने सभी दायित्वों की पूर्ति करेगी। साथ ही कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में मैंने अपने सभी शाखा सदस्यों के साथ यह संकल्प लिया है कि अपने जनपद को ग्रीन सिटी बनाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही समाज से भी सहयोग की अपील किया।
मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि इस नवगठित शौर्य शाखा का भविष्य अत्यंत उज्जवल दिखाई पड़ रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी आनुषंगिक शाखाओं के माध्यम से समाज की सेवा का कार्य सदैव करती रह्ती है। विशिष्ट अतिथि डा सुभाष सिंह ने नवगठित शाखा के सभी सदस्यों को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि डॉ रामसूरत मौर्य ने अध्यक्ष सहित पूरी टीम को हर सम्भव मदद का वादा किया।
प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण पटेल, प्रांतीय महासचिव रवि जायसवाल तथा प्रांतीय वित्त सचिव राकेश गुप्ता ने लोगों को भारत विकास परिषद से परिचित कराया। साथ ही जिला समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि यह नवगठित शाखा एक इतिहास रचेगी। संस्था के कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव, सचिव डॉ आनन्द प्रकाश ने कहा कि अध्यक्ष श्री पाण्डेय के मार्गदर्शन में हर संभव कार्य किया जाएगा। इसके पश्चात अध्यक्ष सहित पूरी टीम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम में अवधेश गिरी, अतुल जायसवाल, विक्रम गुप्ता, भृगुनाथ पाठक, पंकज सिंह, डॉ मनोज वत्स, रवि सिंह, संजीव पांडेय, जनार्दन पांडेय, अनिल गुप्त, सुशील मिश्रा, रविकेश श्रीवास्तव, कंचन पांडेय, मीरा अग्रहरि, रजनी सिंह, आनन्द अस्थाना, प्रशांत सिंह, सुनील सिंह, आनंद वर्मा, चंद्रशेखर निषाद, कृष्ण कुमार मिश्र, संदीप चौधरी, डा. अमरनाथ पांडेय, अमरीश पाठक, प्रमोद मौर्या, आशुतोष राय, अशोक सिंह, अवनीश पाठक, रणजीत दुबे, विकास सिंह, डॉ प्रभाकर सिंह, विशाल सिंह, रश्मिता सिंह, आनंद मिश्रा, ऋषभ यादव, रवि प्रकाश पांडेय, राजीव श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष अमित पांडेय तथा हर्षित ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक डा विकास यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 7306114742027397662

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item