सरस्वती विद्या मन्दिर की छात्राओं ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में फैजाबाद रोड पर स्थित प्रोo राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) सरस्वती विद्या मन्दिर के विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य  ज्ञानेश प्रताप सिंह के निर्देशन में  मेंहदी प्रतियोगिता तथा रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया। विद्यालय के समस्त भैया बहनों ने प्रतिभाग किया जहां विद्यालय की बहनों ने शाहगंज कोतवाली में जाकर पुलिसकर्मियों को रखी बांधी। इसके बाद पूरे कोतवाली में का माहौल कुछ पल के लिए अनूठे प्यार के अनोखे बंधन में सराबोर हो गया।

बताते चलें कि विद्यालय की छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को परंपरागत तरीके से माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी। बदले में पुलिस के जवानों ने बहनों को सुरक्षा का वचन दिया।विद्यालय की छात्राओं समस्त पुलिस के जवानों को मिठाई खिलाई तथा जवानों ने भी सभी बहनों को उपहार प्रदान की। इस कार्यक्रम में को सफल बनाने में विद्यालय के सभी आचार्य एवं आचार्या बहनें छात्र—छात्राओं के साथ ही पुलिसकर्मियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related

जौनपुर 462967303795690718

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item