शीला श्रीवास्तव को दी गई श्रद्धाजंलि
जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति की एक शोक सभा समिति के अध्यक्ष दयाल शरण के आवास पर (कार्यालय कायस्थ कल्याण समिति )पर हुई इसमें समिति के संरक्षक और जनपद के कायस्थ समाज के प्रहरी के रूप में सभी के सुख दुख में सम्मिलित होने वाले प्रदीप कुमार श्रीवास्तव डी ओ की पत्नी शीला श्रीवास्तव की असामयिक निधन पर कायस्थ समाज के गणमान्य लोगों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मृत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें और डी ओ साहब को इतना साहस दें कि वह अपने परिवार को संभाल सके । कायस्थ कल्याण समिति के संस्थापक इंजीनियर आर डी श्रीवास्तव ने भी भरे गले से अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया । संस्थापक प्रदीप अस्थाना ने भी अपने पारिवारिक संबंधों का जिक्र करते हुए डी ओ साहब की पत्नी के कुशल व्यवहार के कई संस्मरण बताएं औऱ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव पप्पू जी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया हम लोग किसी भी समय डी ओ साहब के यहां पहुंच जाएं शीला भाभी बड़े ही प्रेम और आदर सत्कार से मिलती थी। संरक्षक डॉ अशोक अस्थाना कायस्थ महा सभा के महासचिव सुरेश अस्थाना ने भी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉक्टर संजय श्रीवास्तव ,सौरभ श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव ,राजेश किशोर ,आलोक रंजन सिंह ,रोली श्रीवास्तव ,आनंद अस्थाना , भालेंद्र श्रीवास्तव , गिरिवर अस्थाना, जे पी श्रीवास्तव ,गौरव श्रीवास्तव ,मनीष श्रीवास्तव ,डॉ रवि श्रीवास्तव ,ज्ञानचंद श्रीवास्तव, गणतंत्र श्रीवास्तव ,सुशील श्रीवास्तव ,विनीत श्रीवास्तव ,अमित खरे ,अमित अस्थाना, ऋषि श्रीवास्तव ,डॉ राम मोहन अस्थाना, डर अखिलेश श्रीवास्तव, कायस्थ कल्याण समिति के महासचिव विपनेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष दयाल शरण ने भी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अंत में सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।इसके बाद उपस्थित सभी लोग डी ओ साहब के आवास पर जाकर उन्हें आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में जनपद का संपूर्ण कायस्थ समाज आपके साथ है। ईश्वर आपको इतना साहस दे कि आप इस असह्य पीड़ा को सहन कर सके और अपने परिवार को संभाल सके।