राणा सूबेदार के पूर्वांचल आगमन से क्षत्रिय समाज उत्साहित
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_28.html?m=0
जौनपुर। कभी-कभी ज्ञान के अभाव में भी अपने आपको समझ पाना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में समाज को जागने की आवश्यकता होती है, जनपद के हौज स्थित समोपुर ग्रामसभा में रवि सिंह परमार के आवास पर क्षत्रिय विकास संस्था के प्रदेश प्रभारी डा. जय सिंह राजपूत के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षत्रिय प्रशस्ति ग्रन्थ के लेखक आद्या प्रसाद सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज में न कोई अगड़ा है, न कोई पिछड़ा, बस कारण है कि कुछ विशेष परिस्थितियों के नाते क्षत्रिय समाज की मुख्यधारा से अलग हुए क्षत्रियों को पुनः क्षत्रिय समाज की मुख्यधारा से जोड़कर, हर सामाजिक सरोकार स्थापित करने की आवश्यकता है, तभी क्षत्रिय समाज का कल्याण हो सकता है, इसी कड़ी में डा. राजपूत द्वारा आम जनमानस को अवगत कराया गया कि युवा समाज की रीढ़ होता है। इस वजह से युवाओं को आगे आकर समाज को शिक्षित और संगठित करने की आवश्यकता है। तत्पश्चात भूतपूर्व राजपत्रित अधिकारी ठा. राजेंद्र सिंह चौहान द्वारा इतिहास की तमाम पुरानी बातों से आम जनमानस को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विभूति नारायण सिंह, बलवंत सिंह चौहान, अजय सिंह, शिवम सिंह, मुकेश तयसिंह परमार, दुर्गेश सिंह चौहान, विशाल सिंह, गुलशन सिंह परमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह ने किया।