पंचायत भवन सहित गैस एजेंसी से लाखों की चोरी
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_273.html
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में एक हीं रात चोरों ने दो स्थानों से लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की बढ़ रही घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। प्रकरण में पीड़ित द्वारा थाने पर चोरी की सूचना दी गयी है। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के भुसौड़ी गांव स्थित पंचायत भवन को निशाना बनाया और ताला तोड़कर भीतर रखा गया इन्वर्टर, बैटरी, कम्प्यूटर सेट आदि लेकर फरार हो गये। वहीं चोरों ने दूसरा निशाना बूढ़ूपुर गांव स्थित गैस एजेंसी को बनाया। जानकारी के अनुसार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा गांव निवासी विनोद कुमार की बुढ़ूपुर गांव में गैस एजेंसी है। चोर गैस एजेंसी की बाउंड्रीवाल कूदकर अन्दर घुस गये और एजेंसी का दरवाजा तोड़कर इन्वर्टर, बैटरी, स्टेप्लाइजर, गैस चूल्हा व पाइप समेत लाखों की कीमत का सामान लेकर फरार हो गये। पुलिस चोरी की दोनों घटनाओं की छानबीन कर रही है।