मैं हूं सीता तेरी

सइयाँ आँखों में तेरी कहानी रहे,

साथ जिऊँ, सजन जिन्दगानी रहे।
राम तुम हो मेरे, मैं हूँ सीता तेरी,
मेरे माथे पे तेरी निशानी रहे।

मेरा जीवन बीते भले काँटों पे क्या,
जग की नजरों पे तेरा वह पानी रहे।
आँधियों में दीया मेरा जलता रहे,
हौसलों का ये मंजर तूफानी रहे।

भूलकर भी न नजरें ये फिसलें कभी,
तेरा चेहरा सदा ये नूरानी रहे।
मेरा दिल हो तुम्हीं, मेरी साँसें तुम्हीं
तेरी रानी तुम्हारी दीवानी रहे।

तुम हो सूरज मेरे, मैं हूँ चन्दा तेरी,
खिलखिलाती तेरी रात रानी रहे।
शान घटने न पाए वतन की कभी,
बाजुओं में तेरे वह जवानी रहे।

तू फ़रिश्ते के जैसा है दिखता मुझे,
मेरे सिर पे तेरा छप्पर-छानी रहे।
कोई रावण पलट के न देखे मुझे,
तेरी ताकत सदा आसमानी रहे।

रामकेश एम. यादव मुम्बई
(कवि व लेखक)

Related

जौनपुर 2530518307228569864

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item