दूसरे दिन भी उमड़ी टीडीपीजी कालेज में प्रवेश लेने वालों की भीड़
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_267.html
जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज में प्रवेश के दूसरे दिन प्रवेश लेने वालों की भारी भीड़ देखने को मिली। प्राचार्य प्रो. आलोक सिंह ने बताया कि बी.ए., बी.एससी. (जीव विज्ञान) और और बी.एससी. (गणित) में प्रवेश हुआ। बी.ए. प्रथम वर्ष प्रवेश समिति के संयोजक प्रो.आर.एन. ओझा ने बताया कि 28 अगस्त को सभी वर्ग के सभी छात्र/छात्राओं एवं 25 तथा 26 अगस्त के छूटे हुए छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग होगी। बी.ए. प्रथम वर्ष प्रवेश समिति की प्रो. शशि सिंह, प्रो. सुषमा सिंह, डॉ. धर्मेश राज, डॉ. गीता यादव, डॉ. महेंद्र त्रिपाठी, डॉ. आशिया परवीन, डॉ. शुभ्रा सिंह भारद्वाज, डॉ. कुसुमलता पटेल, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. संतोष सिंह (सैन्य विज्ञान), डॉ. आशा सिंह तथा बी.एससी. प्रवेश समिति के प्रो. अरविंद सिंह, प्रो. एस.के. वर्मा, प्रो. अजय शुक्ल, प्रो. के.बी. यादव, डॉ. रजनी सिंह, डॉ. जय प्रकाश सिंह, डॉ. विशाल पुंडीर, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. विपिन सिंह ने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर उनका प्रवेश किया। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।