डीएम - एसपी ने सुनी फरियाद
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_26.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में तहसील मछलीशहर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियो को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर कुल 234 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर ही 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जे, पुलिस एवं राशन कार्ड की शिकायते आई, जिसे सम्बंधित अधिकारियों को सौपते हुए निर्देशित किया कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से इसका निस्तारण सुनिश्चित कराये।
मौजा पुरादयाल पोस्ट रामनगर मछलीशहर द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष राशन कार्ड की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पूर्ति निरीक्षक मछलीशहर को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। समर बहादुर पुत्र कुंज बिहारी ग्राम तिलौरा थाना कोतवाली मछलीशहर के द्वारा शिकायत की गई कि पड़ोसी सुशीला द्वारा नल लगाने में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है जिसपर जिलाधिकारी द्वारा कोतवाल मछलीशहर को मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया, पी०डी० जयकेश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल, जिला दिव्यांगजन अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।