पल्सर सवार उचक्कों ने मोबाइल छीना
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_249.html
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर मडियाहूं मार्ग पर जमालपुर गांव के पास पल्सर सवार उचक्कों ने युवक के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गये। भुक्तभोगी ने कोतवाली में घटना की जानकारी देते हुये लिखित तहरीर दी है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी राजकुमार यादव पुत्र सूर्यबली यादव बुद्धवार शाम को सड़क पर स्थित एक दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। जैसे ही सड़क पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा ही था कि इसी बीच किसी का फोन आ गया।बात करने के बाद फोन जेब में रख ही रहा था कि अचानक पल्सर सवार दो लोग आ गये। भुक्तभोगी को थप्पड़ मारकर सैम्सन का कीमती मोबाइल छीनकर फरार हो गये। लोगों ने काफी दूर पीछा किया लेकिन उचक्कों का पता नहीं चला।