जौनपुर के निशानेबाज कार्तिकेय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_241.html
जौनपुर। जौनपुर के निशानेबाज कार्तिकेय सिंह 10 मीटर एयर राइफल जूनियर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई कर लिये। उनका यह चयन नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इण्डिया की तरफ से आयोजित 42वीं नार्थ जोनल शूटिंग चैम्पियनशिप में हुआ जो 16 से 24 अगस्त तक नई दिल्ली में चला। उक्त प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस आशय की जानकारी मिलते ही श्री सिंह के परिवार, परिचित सहित तमाम शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सभी ने उनके आवास पर पहुंचकर बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
Bahut bahut badhai beta
जवाब देंहटाएं