गोंड महासभा ने मनाया विश्व अन्तरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_235.html
जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के तत्वावधान में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में इंटरनेशनल डे ऑफ द वर्ड इंडिजिनियस पीपुल अर्थात विश्व के कोइतुंडो स्वदेशी जनों का विश्व अंतरराष्ट्रीय दिवस अर्थात विश्व अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय व प्रादेशिक कार्यकारणी का अनुमोदन हुआ जहां आदिवासी जनजाति की समस्याओं पर गोंड जनजाति समाज को जागरूक किया गया। कार्यक्रम को महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनार्दन गोंड एडवोकेट, बांके लाल धुरिया प्रदेश मंत्री, सरस गोंड प्रदेश मंत्री भाजयुमो, धनंजय कश्यप मंत्री काशी क्षेत्र (भाजयुमो), सुरेश धुरिया जिलाध्यक्ष जौनपुर भाजयूमो, सत्य प्रकाश गोंड जिलाध्यक्ष मछलीशहर (भाजयुमो), अमरजीत गोंड जिलाध्यक्ष गो.ग.पा., विकास गोंड अध्यक्ष वाराणसी मंडल (गो.ग.पा.) आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनार्दन गोंड पत्रकार सदर तहसील अध्यक्ष, सुनील गोंड मड़ियाहूं, हेमंत गोंड केराकत, अनिल गोंड शाहगंज, अम्बिका गोंड बदलापुर, डॉ शिवकांत गोंड मछलीशहर तहसील अध्यक्ष, डॉ चंद्रभान गोंड, डॉ रामचंद्र गोंड, अध्यापक रामदुलार, राम दीवाल, गुलाब चंद्र, विनोद, कपिल, लोलारक, अश्वनी, अमृत लाल, त्रिलोकी नाथ, आदित्य कुमार, सतीश, विजय बहादुर, बृजेश, श्रीकांत, हरेंद्र प्रताप, प्रमोद कुमार एडवोकेट, सतीश एडवोकेट, नितिन, शोभनाथ, लालता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय प्रकाश धुर्वे गोंड जिला महामंत्री जौनपुर ने किया। अन्त में राजेश गोंड भूमक ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया
जय सेवा जय जोहार
जवाब देंहटाएंगोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिंदाबाद
जवाब देंहटाएंहमारा नेता मां.अमरजीत जैसा हो
जवाब देंहटाएं