पुलिसकर्मी बहनों ने पत्रकारों को बांधी रेशम की डोर
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_233.html
जौनपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गोमती पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ राम सिंगर शुक्ला गदेला एवं वाराणसी से प्रकाशित कौटिल्य का भारत समाचार पत्र के संपादक प्रकाश चंद्र शुक्ल विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी पत्रकारों के साथ महिला थाना पहुंचकर महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाया। पत्रकार भाइयों को अपने बीच पाकर थानाध्यक्ष सरोज सिंह, आरक्षी दीपा सिंह, ममता पटेल, रुचि वर्मा, कंचन सिंह, नैना, श्वेता, अनामिका, रनीसा, सत्यम तथा विधि सेवा प्राधिकरण की शोभना स्मृति ने वैदिक रीति से पत्रकार भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधा और आरती उतारी।
बताते चलें कि डॉ राम सिंगर शुक्ला गदेला महिला थाना स्थापित होने के बाद से प्रति वर्ष नियमित महिला थाना पहुंचकर अपने सहयोगियों के साथ पुलिसकर्मी बहनों से राखी बंधवाते हैं।