कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों का सामान उठा ले गये चोर
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_18.html
जौनपुर। विकास खंड शाहगंज (सोंधी) के खलीलपुर गांव में कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोड़कर रात को चोरों ने हजारों का सामान उठा ले गए। सुबह सोमवार को पहुंची प्रधानाध्यापिका ने देखा तो अवाक रह गई इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया। प्रधान ने डायल 112 नंबर पुलिस को दी पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी।जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत खलीलपुर कम्पोजिट विद्यालय में रविवार की रात चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़कर उसमें रखे बॉक्स में हजारों रुपए के समान उठा ले गये। सोमवार की सुबह 7:30 बजे प्रधानाध्यापिका सुषमा देवी पहुंची तो दरवाजा का ताला टूटा देखकर अवाक रह गई। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल प्रधान प्रतिनिधि को दी। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की चोरों ने टीवी, सामग्री, विज्ञान किट, गणित किट, स्पोर्ट के सभी समान सहित अन्य सामान उठा ले गये। प्रधानाध्यापिका इसकी सूचना लिखीत सरायख्वाजा पुलिस को दे कर कारवाई की मांग की है।