ट्रेन में यात्रियों से ताण्डव मचा रही किन्नर को पुलिस ने पकड़ा
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_175.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म व ट्रेन में पैसा मांगते समय यात्रियों से गाली-गलौज करने व प्लेटफार्म पर यात्रियों को परेशान करने की शिकायत यात्रियों द्वारा मिलने पर आरपीएफ पुलिस ने एक हिजड़े को गिरफ्तार रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया। मालूम हो कि अम्बेडकरनगर जनपद के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुसुम ब्राहिमपुर गांव निवासी 20 वर्षीय अखिल उर्फ शिवानी पुत्र गुलाब चंद स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अकबरपुर की तरफ से आ रही ट्रेन में चढकर यात्रियों से पैसा वसूल करती थी। यात्रियों द्वारा पैसा न देने पर उनके साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करती थी जिसकी शिकायत यात्रियों ने स्थानीय आरपीएफ पुलिस को दिया। मंगलवार की शाम ट्रेन में पैसा यात्रियों से वसूल कर प्लेटफार्म पर भी यात्रियों के साथ पैसा मांगते समय यात्रियों से गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर आरपीएफ पुलिस ने किन्नर को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।