भारत माता के जयकारे से गुंजा गांव व शहर

जौनपुर : आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह में प्रदेश में “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रमों के आयोजन हेतु निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में गुरूवार  को बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित समस्त 2807 विद्यालयों द्वारा “मेरा माटी, मेरा देश अभियान” के अन्तर्गत प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया, जिसमे विद्यालयों के समस्त अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

           बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरख नाथ पटेल द्वारा “मेरी माटी, मेरा देश अभियान” कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय शीतला चौकिया, वि0क्षे0-धर्मापुर एवं कम्पोजिट विद्यालय देवकली, वि0क्षे0-मुफ्तीगंज मे आयोजित प्रभात फेरी एवं तिरंगा यात्रा मे प्रतिभाग किया गया। प्राथमिक विद्यालय शीतला चौकिया वि0क्षे0-धर्मापुर, जौनपुर मे वृक्षारोपण भी किया गया।
           उक्त विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी एवं तिरंगा यात्रा मे बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय द्वारा आयोजित “मेरा माटी, मेरा देश अभियान” के अन्तर्गत प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा के समापन पश्चात विद्यालय प्रांगण में उपस्थित ग्राम सभा के गणमान्य सम्मानित नागरिकों, विद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों/शक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि “आजादी का अमृत महोत्सव” भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनित माटी वन्दनोत्सव है, जिसमे हम सभी के लिये अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है।
          सभा में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों, शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनाये जाने हेतु संकल्पित कराया गया।

Related

जौनपुर 4585320555296426039

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item