मामूली बात पर धारदार हथियार से हमला

 जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रसीदाबाद मोहल्ले में मामूली बात को लेकर एक व्यक्ति को धारदार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी मोहम्मद यूनुस 38 वर्ष पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी रसीदाबाद से पड़ोस के एक व्यक्ति से पुरानी रंजिश चल रही थी। उसी को लेकर पड़ोस के एक व्यक्ति ने रात्रि लगभग 10 बजे दरवाजे पर चढ़कर धारदार हथियार से मारकर गंभीर चोट पहुंचा दिया। इतना ही नहीं, उसके दाहिने हाथ की नस को भी काट दिया जिससे खून का बहाव लगातार जारी रहा।

परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डा. इश्तियाक अहमद सहित स्टाफ द्वारा काफी मशक्कत के बाद बह रहा खून रोका गया। अधिक खून बहने से उसे उपचार हेतु भर्ती किया गया जहां अभी भी उसका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी चौकिया रोहित मिश्रा सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गये और घटनास्थल का निरीक्षण किये। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक हमलावर पुलिस पकड़ से बाहर बताये गये।

Related

जौनपुर 6180337255596782360

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item