बाबा साहेब की प्रतिमा का हुआ अनावरण
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_158.html
जौनपुर। प्रशासनिक भवन परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने किया। बाबा साहेब के प्रतिमा की मांग बहुत पहले से परिसर में चल रही थी। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के सामने अंबेडकर जयंती पर जब प्रस्ताव रखा गया तो उन्होंने कुलसचिव महेंद्र कुमार से विमर्श कर स्वीकार कर लिया। यह प्रतिमा ऐसे जगह लगी है कि बाहर मार्ग से गुजरने वालों की भी नजर इस पर पड़ेगी। प्रतिमा अनावरण के समय कुलसचिव, वित्त अधिकारी और अन्य शिक्षकों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।