दीपचन्द राम बनाये गये सपा के विशेष आमंत्रित सदस्य
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_152.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपचन्द राम को पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य पद पर मनोनीत किया। इस आशय की जानकारी प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी। वहीं इसकी जानकारी होने पर उनके शुभचिन्तकों सहित सपाजनों ने खुशी जताते हुये उन्हें बधाई दिया।
बता दें कि श्री राम अवकाशप्राप्त राजपत्रित अधिकारी हैं जो समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। यह जानकारी होने पर पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, विधायक डा. रागिनी सोनकर, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, श्रवण जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, हिसामुद्दीन शाह, गुड्डू सोनकर, नीरज यादव पहलवान, सूर्यनाथ यादव, भानु प्रताप मौर्य, राजन यादव, अनवारूल हक, शिवजीत यादव, मेवा लाल गौतम सहित तमाम लोगों ने श्री राम को बधाई देते हुये पार्टी हाईकमान के इस निर्णय की सराहना किया।
बधाई हो 🎉
जवाब देंहटाएं