अटेवा से ही पेंशन की आस
राज पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ मायानंद उपाध्याय सर अगले वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं ,उन्होंने अटेवा की सदस्यता ग्रहण किया और बताया कि पुरानी पेंशन ही शिक्षक ,कर्मचारियों की असली पूंजी है। भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अनामिका सिंह भी पुरानी पेंशन योजना में होते हुए भी अटेवा की सदस्यता ग्रहण किया, और उन्होंने कहा की पुरानी पेंशन शिक्षक , कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है, पुरानी पेंशन शिक्षक, कर्मचारियों का मान सम्मान स्वाभिमान है। कालेज के दोनो प्रोफेसर पुरानी पेंशन से आच्छादित होते हुए भी अटेवा की सदस्यता बहुत ही उत्साहपूर्वक ग्रहण किए।ये अटेवा के लिए परम सौभाग्य की बात है, कि आप जैसे विद्वतजन का सानिध्य हम सभी शिक्षक, कर्मचारियों को जगाने का काम करेगा।
कालेज के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर डा मनोज वत्स , मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनीता सिंह, डा गगन प्रीत कौर,शिक्षाशास्त्र विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डा नीता सिंह , अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर डा लालसहब यादव ,कालेज के कार्यालय अधीक्षक परम मित्र डा संजय सिंह एवम अनुचर विनय यादव, शैलेश यादव , विनय हलुआई सहित दर्जनों साथियों ने अटेवा की सदस्यता बहुत उत्साहपूर्वक ग्रहण किए । इस मौके पर कालेज के राजनीतिशास्त्र विभाग के स्ववित्तपोषित असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष पाण्डेय भी उपस्थित रहे,उन्होंने कहा की अटेवा पूरे देश में पुरानी पेंशन की लड़ाई बहुत दमदारी से लड़ रहा है, अटेवा के नेतृत्व में पुरानी पेंशन जल्द ही बहाल होगी।