छात्र-छात्राओं पीसीएलवी रॉकेट का दस फुट ऊँचा मॉडल बनाकर इसरो के वैज्ञानिकों को दी बधाई
इस अवसर पर माँ दुर्गा जी विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से चंद्रयान का दस फुट ऊँचा मॉडल बनाया था। विद्यालय में आने जाने वाले प्रत्येक अभिभावकों तथा बच्चों ने चंद्रयान के मॉडल के साथ सेल्फ़ी लेने की होड़ मची रही। सभी ने इस ऐतिहासिक पल में एक भारतीय के रूप में गौरान्वित महसूस करते हुए देश के महान वैज्ञानिकों को बधाई दी। विद्यालय के निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह ने चंद्रयान का मॉडल बनाने वाले सभी बच्चों व उनके मेंटर शिक्षक आशुतोष दूबे को बधाई देते हुए कहा की आगामी 2 सितंबर को हर वर्ष की भाँति मनाये जाने वाले विद्यालय के संस्थापक दिवस पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कर इसे इसरो के वैज्ञानिकों व चंद्रयान मिशन को समर्पित करेगा। इस अवसर विद्यालय के समस्त विज्ञान शिक्षकगण उपस्थित रहे।