आज ही के दिन हमारा देश अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त हुआ था
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_117.html
जौनपुरः राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में 77वे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो0 अखिलेश्वर शुक्ला, राजनीति विज्ञान रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डाॅ0) शम्भू राम ने झंडारोहण किया और प्रो0 ब्रहमदेव, निदेशक, उच्च शिक्षा के संदेश को पढ़ कर सुनाया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा 15 अगस्त 1947 को आज ही के दिन हमारा देश अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त हुआ था। हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को व्यर्थ नहीं जाने देना है। हम सभी शिक्षकों की जिम्मेदारी यह है कि शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देकर देश को और उचाई पर ले जाए।कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 मनोज कुमार तिवारी ने किया।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।