रामसेवक यादव होंगे सेना के कुश्ती चैम्पियनशिप में जज
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_109.html
पिण्डरा, वाराणसी। स्थानीय विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय नवलपुर में सहायक अध्यापक व एआरपी पिण्डरा रामसेवक यादव 22 से 30 अगस्त पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी में होने वाले सेना के डिवीजनल कुश्ती चैंपियनशिप में बताओ जज की भूमिका निभाएंगे। परिषदीय विद्यालय के अध्यापक को जज की भूमिका मिलने पर बीएसए डॉ अरविंद पाठक व पिण्डरा खंड शिक्षा अधिकारी देवी प्रसाद दुबे ने बधाई देते हुये कहा कि यह शिक्षा विभाग के लिए गर्व की बात है| शिक्षक रामसेवक 22 से 30 अगस्त तक चलने वाले कुश्ती चैंपियनशिप में निर्णायक मंडल में जज की भूमिका निभाएंगे| सोमवार को रवाना होने से पूर्व शिक्षकों ने बधाई देते हुए सम्मानित किया|