प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में शहर समता विचार मंच की काव्य गोष्ठी
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_1.html
जौनपुर. शहर समता विचार मंच जौनपुर की महिला काव्य गोष्ठी डॉ. मधु पाठक के संयोजन में तथा अर्चना चौहान की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई. इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि रचना सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. पूनम श्रीवास्तव एवं डॉ. सुमन सिंह रहीं. यह काव्य गोष्ठी शाम 5 बजे से शाम 6.30 बजे तक चली जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही अर्चना चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती की मूर्ति में माल्यार्पण द्वारा किया गया. सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति डॉ. मधु पाठक द्वारा की गयी. काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन डॉ. मधु पाठक ने किया. इस काव्य गोष्ठी में सभी महिला रचनाकारों ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा आयोजन में चार चांद लगाया, जिसमें डॉ. सुमन सिंह ने आयल सावन मास मनभावन, डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने उम्मीद के जल से सींचो, डॉ. नीलू सिंह ने काम अद्भुत करें भले सुकुमारि हयीं, अनामिका उपाध्याय ने मैं खुद को उतना ना जानूं, भावना ने एक चंचल परी अब बड़ी हो गई, चेतना प्रकाश चितेरी ने मेरे प्यारे बच्चों, रचना सक्सेना ने नदी का अगरचे किनारा न होता, डॉ. मधु पाठक ने गर जिंदा है दिल में सावन रचना का पाठ किया. धन्यवाद ज्ञापन अनामिका उपाध्याय ने किया.