B.J.P सरकार मे महिला बिलकुल सुरक्षित नही है : पंकज सोनकर
https://www.shirazehind.com/2023/08/bjp.html
जौनपुर। आये दिन महिलाओ के साथ हो रही घटना, सरकार महिलाओ की अस्मिता को बचाने मे पूरी तरह नाकाम है, उत्तर प्रदेश से नहीं पूरे देश में लगातार महिलाओं के साथ जिस तरह से हत्या बलात्कार और महिला उत्पीड़न की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही है उसमें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की योगी सरकार पूरी तरह विफल है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश दलित कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सोनकर ने मछली शहर में एक नाबालिक लड़की के साथ आधी रात को दबंग लड़कों द्वारा खेत में ले जाकर यो उत्पीड़ित लड़की के परिवार वालों से मिलकर उनको हौशला और उनके साथ न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्त्ता श्री राहुल गांधी जी और श्रीमती सोनिया गांधी की जी के साथ खड़ा है इस बात का विश्वास दिलाया
पंकज सोनकर ने कहा कि मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है और संसद में जब इस बात की मांग की जा रही है कि नरेंद्र मोदी जी उस महिला को और मणिपुर की जनता को न्याय दें, बजाय इसके नरेंद्र मोदी जी मणिपुर की अस्मिता लूटने पर हंस रहे हैं।
जौनपुर में दलित महिला को आधी रात को जिस तरह से दबंगों द्वारा खेत में उठा भेजा करो कि अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया है जय योगी सरकार की विफलता का पर्याय है। कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ उस महिला के साथ खड़ा है उक्त अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद अंसारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लव कुमार गुप्ता ,विनोद कुमार सरोज, प्रेमचंद यादव, नरेंद्र पटेल, अली अंसारी ,रोहित यादव ,अंकित पाल नवनीत सोनकर, शैलेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।