दो गगैस्टरो की एक करोड़ 70 लाख की सम्पत्ति कुर्क
https://www.shirazehind.com/2023/08/70.html
जौनपुर। जलालपुर पुलिस ने दो गगैस्टर की एक करोड़ सात लाख की सम्पत्ति को कुर्क किया है। बदमाशों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देश में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जलालपुर द्वारा मु0अ0सं0-161/22 धारा-3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना गौराबादशाहपुर से सम्बंधित अभियुक्त निसार अहमद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी पटैला थाना खुटहन द्वारा अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति वाहन संख्या UP62AL1809 हीरो HF DELUXE कीमत कुल 70,000/-रु0 (सत्तर हजार रुपया) चल सम्पत्ति व अभियुक्त महबूब अहमद पुत्र एबदुल्ला निवासी ग्राम पटेला थाना खुटहन जौनपुर के द्वारा अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति मकान कीमत 9500000/-रू0 (पन्चानबे लाख रूपये) अचल सम्पत्ति व एक ट्रक के आदेश के क्रम में आज गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त किया गया।