पिकअप की चपेट से बच्ची समेत 3 गम्भीर रूप से घायल
https://www.shirazehind.com/2023/08/3_21.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोसाईपुर बाजार में पिकअप और मोटरसाइकिल में हुई भीषण टक्कर 5 वर्षीय बच्ची समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है तो वहीं पिकअप चालक को गंभीर चोटे आए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक पासवान पुत्र फूलचंद पासवान उर्फ सेवाराम (UBI ग्राहक सेवा संचालक पनौली) शैलेश पासवान (छोटू) पुत्र चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू उपरोक्त का दामाद जलालपुर थाना क्षेत्र के गंगुरडीला निवासी राहुल पासवान व छोटी बेटी रिद्धि दो मोटरसाइकिल से पनौली गांव से शाहगंज की तरफ जा रहे थे। शाहगंज की ओर से तेज़ रफ़्तार से अनियंत्रित पिकअप गोसाईपुर बाजार में दोनों मोटरसाइकिल को टक्कर मार खुद पेड़ में जा टकराई जिससे दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चार व पिकअप चालक को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मिली सूचना पर पहुँचे स्वजन घायलों को इलाज के लिए शाहगंज अस्पताल में भर्ती करा दिए है जहाँ उनका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी हुई है।