चयन परीक्षण तिथि परिवर्तित, अब 19 अगस्त से होगा प्रारम्भ

 सिद्दीकपुर, जौनपुर। राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन हेतु सरकारी कर्मचारियों की खेल की सुविधा के लिए राज्य कर्मचारी कल्याण निधि से जिला/मण्डल/ राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन पूर्व निर्धारित विभिन्न तिथियों में किया जाना था। बता दें कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के परिसर में 08 अगस्त को होना निर्धारित किया गया था लेकिन अब चयन/ट्रायल्स 19 जुलाई को पूर्व निर्धारित परिसर में किया जायेगा। इसके साथ ही जो ट्रायल्स 11-12 अगस्त को डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में होना था वे ट्रायल्स 25-26 अगस्त, 2023 को उसी जगह किया जायेगा। क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने बताया कि उक्त चयन/ट्रायल्स में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे जो अपने कार्यालयाध्यक्ष अथवा विभागाध्यक्ष से चयन/ट्रायल्स में भाग लेने की अनुमति पत्र का प्रारूप भरकर साथ लायेंगे। राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त राज्य स्तरीय टीम का गठन किया जायेगा। राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स अब दिनांक 04-05 सितम्बर 2023 को पूर्व निर्धारित स्थान पर किया जायेगा। चयनित टीम अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। जिला/मण्डल/राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर माना जायेगा। इस हेतु यात्रा-भत्ता आदि जैसी स्थिति हो, का भुगतान उनके विभाग द्वारा किया जायेगा।

Related

जौनपुर 4689256179714305644

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item