रोजगार मेले में 175 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार
https://www.shirazehind.com/2023/08/175.html
जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर में सोमवार को रोजगार मेला का आयोजन हुआ जहां 225 अभ्यर्थियों मे से 175 अभ्यर्थीयो का चयन हो गया। राजकीय आईटीआई में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर नोएडा कंपनी द्वारा प्लेसमेंट का आयोजन किया गया जिसमें जनपदों के विभिन्न ट्रेडो से पास आउट लगभग 225 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कंपनी के एचआर द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 175 बच्चों का चयन किया गया। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य मनीष पाल ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुये कहा कि जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाया है, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि इससे सीख लेनी चाहिए और आगे भविष्य में आयोजित होने वाले कैम्पस प्लेसमेंट या रोजगार मेले में जरूर भाग लेना चाहिए, क्योंकि आईटीआई पास आउट बच्चों के लिए रोजगार के अनेक अवसर रोजगार मेला में प्रदान किया जाता है, इसलिए आईटीआई कर चुके सभी छात्रों को रोजगार मेला में भाग लेना चाहिए। इस दौरान प्लेसमेंट इंचार्ज सुनील कुशवाहा, अमित सिंह, संदीप यादव, शशिकांत सिंघानी, भैरवनाथ सिंह, रंजीत सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।